30 सितम्बर को इन गांवों में पहुंचेगे विकास रथ
30 सितम्बर को इन गांवों में पहुंचेगे विकास रथ
मुरैना 29 सितम्बर 2023/शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिये जिले में तीन विकास रथ चलाये जा रहे है। जिसमें जौरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 30 सितम्बर को नंदगांगोली, सांठा, बघोराकलां, उम्मेदगढ़ वांसी, कुम्हेरी, बघौराखुर्द में विकास रथ पहुंचेंगे।
इसी तरह सुमावली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बुढ़ावली, जलालपुर, जौनारा, विश्नोरी, कैमरा, अहरोली में विकास रथ पहुंचेगे। अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खड़िया पोरसा, सांठो, कुरेंठा, धर्मगढ़ में विकास रथ पहुंचेेंगे।