3 दिसम्बर को मतगणना पॉलीटेक्निक कॉलेज में: सभी तैयारियां पूर्ण
सुरक्षा रहेंगे पुख्ता प्रबंध
मीडिया प्रतिनिधियों के लिये रहेगा अतिरिक्त कक्ष
मतगणना कक्षों में मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
मुरैना 02 दिसम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतगणना 3 दिसम्बर को पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिये जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। मीडिया प्रतिनिधियों के लिये अलग कक्ष बनाया गया है। जहां तक मीडिया प्रतिनिधि अपना मोबाइल ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मीडिया सेंटर में प्रत्येक चक्र के परिणाम विधानसभावार प्रदर्शित किये जायेंगे। मतगणना केन्द्र में केवल वैध प्रवेश पत्रधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना की विधानसभावार तथा चक्रवार जानकारी देने के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। निर्वाचन आयोग से प्राधिकार पत्र प्राप्त पत्रकारों को मीडिया सेंटर में जाने की अनुमति होगी। मतगणना केन्द्र में उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों को प्रवेश करने की अनुमति रहेगी। मतगणना कक्षों में मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।