जिले में 28 गौशालायें संचालित, डे-वार प्रति गौशाला में चिकित्सक के ड्यूटी आदेश जारी करायें – कलेक्टर

जिले में 28 गौशालायें संचालित, डे-वार प्रति गौशाला में चिकित्सक के ड्यूटी आदेश जारी करायें - कलेक्टर

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा है, कि जिले में 28 गौशालायें संचालित है, इन गौशालाओं में चिकित्सक डे-वार नियुक्त करें। ताकि कोई भी गाय बीमारी होती है, तो उसको समय पर ईलाज मिल सके। यह निर्देश उन्होंने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में आयोजित पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान पशु विभाग से जुड़े मैदानी चिकित्सकों को दिये। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. आरपीएस भदौरिया, एबीएफओ और मैदानी पशु चिकित्सक उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि जिले में 10 गौशालायें पंजीकृत है, जिनमें 8 हजार 864 पशु उपस्थित है। इसके अलावा जिले में 28 गौशालायें अभी मनरेगा के तहत बनवाई गई है, उन गौशालाओं में भी पशु मौजूद है। गौशालाओं में गौवंश को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिले, इसके लिये पशुपालन विभाग गौशालावार डे-वार डॉक्टरों के ड्यूटी आदेश जारी करायें।

बैठक में कलेक्टर ने इसके अलावा देवरी गौशाला और करह आश्रम की गौशाला के संबंध में चिकित्सकों से वन-टू-वन चर्चा की और उनसे किस-किस दिन भ्रमण पर रहते है, विस्तार से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि मेरे आकस्मिक दौरे के समय चिकित्सक वहां मौजूद रहे, यह उपसंचालक पशुपालन विभाग सुनिश्चित करें।

Back to top button