बसपा की चौथी सूची में 26 उम्मीदवार घोषित , पथरिया से रामबाई तो चित्रकूट से डोली शर्मा राजनगर में कैंडिडेट बदला, अभी तक कुल 42 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
बसपा की चौथी सूची में 26 उम्मीदवार घोषित , पथरिया से रामबाई तो चित्रकूट से डोली शर्मा राजनगर में कैंडिडेट बदला, अभी तक कुल 42 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
भोपाल। भाजपा के बाद बसपा भी अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारती जा रही है लेकिन कांग्रेस का अभी तक अता पता नहीं है। बता दें कि मंगलवार को सुबह ही बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कुल 26 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है । इस प्रकार देखा जाये तो यह बसपा की तीसरी सूची है और कुल मिलाकर अब तक 42 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। तैयारी भी ठीक ठाक दिख रही है और यह तैयारी सत्ताधारी दल भाजपा और सत्ता में वापसी की राह देख रही कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब बन रही है । गौर करने वाली बात यह है कि इस सूची में पार्टी की विधायक रामबाई सिंह परिहार को एक बार फिर दमोह जिले की पथरिया सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है।जनता में उनकी पैठ को देखकर पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है।
राजनगर में उम्मीदवार बदला, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष को मिला मौका
बुंदेलखंड में समीकरण बदल रहे हैं। छतरपुर जिले की राजनगर सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने अपनी पहली सूची में राम राजा पाठक को प्रत्याशी बनाया था। इस सीट पर बसपा ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ घासीराम पटेल को प्रत्याशी बनाया है।पटेल का क्षेत्र में खासा प्रभाव है। उन्होंने रविवार को ही बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली थी।
पूर्व विधायक को जौरा से उतारा
चंबल में मुरैना जिले की जौरा सीट पर पूर्व विधायक सोने राम कुशवाह को उम्मीदवार बनाया है। छतरपुर के पूर्व मंडी अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रहे डील मणि सिंह बब्बू राजा को बहुजन समाज पार्टी ने छतरपुर से उम्मीदवार बनाया है।
बाहरी दलों से आए नेताओं को भी मौका दिया
खरगापुर- सीट से टीकमगढ़ जिला पंचायत के सदस्य ह्देश कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर उमा भारती के भतीजे और शिवराज कैबिनेट के वन राज्यमंत्री राहुल सिंह लोधी विधायक हैं।
राजनगर- इस सीट पर उम्मीदवार बदलकर बीजेपी के दो बार जिलाध्यक्ष रहे डॉ घासीराम पटेल को उतारा है। वे खजुराहो विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
बिजावर- छतरपुर जिले की बिजावर सीट से महेन्द्र गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। 2013 में महेन्द्र गुप्ता की पत्नी अंजना चुनाव लड़ चुकी हैं।
चित्रकूट- सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे सुभाष शर्मा डोली को बसपा ने प्रत्याशी बनाया है।
इन सीटों पर बसपा ने पुराने कार्यकर्ताओं को दिए टिकट
सिहोरा – सुभाष मरकाम बसपा के पूर्व जिला प्रभारी।
वारासिवनी सीट से 2013 में चुनाव लड़ चुके अजाब लाल शास्त्री को फिर टिकट।
कटंगी इस सीट से बसपा ने दो बार चुनाव लड़ चुके पंचेश्वर गुरुजी मैदान में ।
आष्टा- इस सीट पर 2018 में चुनाव लड़ चुके बद्रीलाल कटारिया को फिर मौका ।
शिवपुरी- अहिवरन सिंह गुर्जर,गोविन्दपुरा- उमा देवी वर्मा,गाडरवारा- सविता अहिरवार,छिंदवाड़ा- विक्रम हिरपाची,मुलताई- इंदल राव खातरकर,खंडवा – संदीप अटूट,सुवासरा – बलवंत सिंह गुर्जर- ,नेपानगर- दिलीप कास्डेकर,सबलगढ़- सोनेराम धाकड़
मनगवां – रामायण साकेत
सिहावल – रानी वर्मा बीजेपी छोड़कर आई
जैतपुर-विजय कुमार बिरसा को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
अब तक कुल 42 प्रत्याशी घोषित
बहुजन समाज पार्टी अब तक 42 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पहली सूची में 7 और दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशी घोषित किए गए थे।