’’17 नवम्बर को मुरैना करैगो वोट’’ संग्रहालय पर लगा गुब्बारा बढ़ा रहा शहर की शोभा
मुरैना 07 नवम्बर 2023/मतदान का प्रतिशत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप हो। इसलिये जिला प्रशासन नित्य प्रतिदिन एक नई एक्टिविटी कर रहा है, ताकि लोग अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित हो सके।
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप के नोडल डॉ. इच्छित गढ़पाले ने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पर बड़ी मात्रा में गैस का गुब्बारा लगाया है। जिस पर लिखा है, कि’’17 नवम्बर को मुरैना करैगो वोट’’। यह गुब्बारा शहर के लोगों के लिये आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। गुब्बारे को देखकर राह चलते लोगों में भी यह मंशा होने लगी है, कि हम भी 17 नवम्बर को वोट करेंगे।