17 दिसंबर को आयोजित होगी राज्य सेवा व राज्य वन सेवा परीक्षा
चम्बल संभाग के लिये सेवानिवृत्त आईएएस श्री शेखर वर्मा सभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त
मुरैना 15 दिसम्बर 2023/मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर को किया जा रहा है। यह परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे एवं दोपहर 2ः15 बजे से 4ः15 बजे तक प्रदेश के 52 संभाग, जिला मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिये संभागीय पर्यवेक्षक से संपर्क किया जा सकेगा।
चम्बल संभाग के लिये सेवानिवृत्त आईएएस श्री शेखर वर्मा (मोबाइल नम्बर 99265-81755) को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षा तिथि के एक दिवस पूर्व परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था देखी जाएगी तथा आवश्यक सुधार के लिये सुझाव दिए जाएंगे। उनके द्वारा परीक्षा दिवस पर परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा एवं अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।