16 सितम्बर को प्रचार रथों ने इन गांवों में पहुंचकर दी योजनाओं की जानकारी
16 सितम्बर को प्रचार रथों ने इन गांवों में पहुंचकर दी योजनाओं की जानकारी
मुरैना 16 सितम्बर 2023/शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने के लिये लगभग 20 फिल्मों के माध्यम से एलईडी पर दिखाया जा रहा है। जिसमें 16 सितम्बर शनिवार को सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सराय, रूनधान-खालसा, धरसोला, सालई, सिमरोदा-किरार, बामसोली, गोबरा, बेरखेड़ा में प्रचार किया। इसी प्रकार मुरैना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छिछावली, खेड़ा मेवदा, जखोना, तिछोला, बरेथा, माताबसैया और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुथियाना, वीलपुर, गोठ एवं जोंहा में प्रचार रथ पहुंचे।