1554 हितग्राहियों को रूपये 18 करोड़ 34 लाख रूपये से अधिक के ऋण वितरित
1554 हितग्राहियों को रूपये 18 करोड़ 34 लाख रूपये से अधिक के ऋण वितरित
मुरैना 22 सितम्बर 2023/ जिला स्तरीय कल्स्टर, औद्योगिक क्षेत्रों व इकाईयों का भूमिपूजन, लोकार्पण एवं रोजगार दिवस का आयोजन नवीन जिला पंचायत भवन में शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुरैना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 1 हजार 554 हितग्राहियों को रूपये 1834.65 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति कर वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपध्यक्ष श्री बनवारी लाल धाकड़ ने की।
इस आयोजन में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री मंगल जी, एनआरएलएम के परियोजना प्रबंधक, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक आदि ने सहभागिता की।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अरविंद माहेश्वरी ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में एक बहुउत्पाद क्लस्टर का भूमिपूजन मलखानपुरा, मुरैना में किया गया। इसके अलावा 06 इकाईयों आर.आर. ब्रदर्स, औद्योगिक क्षेत्र, बानमोर बेनिसंस एग्रो टेक प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र पिपरसेवा, रोनक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम रिठौरा कलॉ, महालक्ष्मी बायोफयूल इण्डस्ट्रीज, ग्राम नावली, बडागांव, का लोकार्पण जिला पंचायत के उपाध्यक्षश्री बनवारी लाल धाकड, ने किया गया। शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 1554 हितग्राहियों को रूपये 1834.65 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति, वितरण विभिन्न बैंकों के माध्यम से लाभान्वित किया गया।