राजधानी में जुटे 11000 श्रद्धालु, सीएम ने किया हनुमान चा‍लीसा का पाठ; संतनगर में हुआ भव्‍य आयोजन ,श्रदालु बोले जन्‍मों के पुण्‍य फल से मिला यह अवसर

राजधानी में जुटे 11000 श्रद्धालु, सीएम ने किया हनुमान चा‍लीसा का पाठ; संतनगर में हुआ भव्‍य आयोजन ,श्रदालु बोले जन्‍मों के पुण्‍य फल से मिला यह अवसर

भोपाल। राजधानी भोपाल के उपनगर संतनगर स्थित हेमू कॉलाेनी में शनिवार को 11 हजार श्रद्धालुओं की मौजूदगी में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम डा मोहन यादव भी मौजूद रहे। सीएम ने खुद हनुमान चालीसा का पाठ किया और बोले कि – कई जन्मों के पुण्य के बाद यह घड़ी आ रही है।

हम सब पुण्यात्मा हैं जो इस घड़ी को देखने का मौका मिल रहा है। 48 घंटे बाद भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसके बाद जल्द ही एक बार फिर अखंड भारत का स्वरूप बनने की स्थिति बन जाएगी।

सीएम ने कहा- अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारत का सुशासन का रामराज्य के प्राकट्य का चरण शुरू होने वाला है। भारत सदियों पहले भी दुश्मनों की निगाह में कांटा बनकर खटकता था।

तब आतताइयों ने हमारे धर्म स्थलों पर गलत निगाह डालते हुए नुकसान किया था। अयोध्या में राम मंदिर विक्रमादित्य ने बनवाया था। राम मंदिर का बनना अखंड भारत के लिए बड़ा कदम है। पंजाब, सिंध, अफगानिस्तान सब फिर अखंड भारत का हिस्सा बनेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा- समय जैसे-जैसे बदल रहा है, वैसे ही कई कांग्रेस मित्र कांग्रेस छोड़कर आ रहे हैं कि हमारी पार्टी गलत दिशा में जा रही है। हनुमानजी भगवान राम के भी साथ थे और कृष्ण के साथ भी थे। हनुमान जी हमें ताकत देने का काम करते हैं।

मुख्यमंत्री ने भगवान राम और कृष्ण के रुपों में कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों की प्रशंसा की। इस मौके पर प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल,स्‍थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा की मौजूद रहें।

Back to top button