भिंड के किशूपुरा में नौ बजे तक 10 प्रतिशत वोटिंग; यहां हो रही रीपोलिंग , बीते 17 नवंबर को 89% हुई

भिंड के किशूपुरा में नौ बजे तक 10 प्रतिशत वोटिंग; यहां हो रही रीपोलिंग , बीते 17 नवंबर को 89% हुई

भिंड।देा वोट की नाकाम कोशशि बहुत भारी पड गई। यही कारण्‍ है कि आज मंगलवार को एक बार फिर भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 71 माध्यमिक शासकीय भवन किशूपुरा में पुनर्मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई। यह शाम छह बजे तक चलेगी। इस बूथ पर 1223 वोटर हैं। सुबह नौ बजे तक 10 प्रतिशत वोटिंग हुई। 17 नवंबर को यहां 89‎ प्रतिशत मतदान हुआ था।बीते दिनों की घटना को चुनाव आयोग ने काफी संज्ञान लिया था। ‎

जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक डेढ़ घंटे पहले 5.30 बजे से मॉकपोल की प्रोसेस हुई। अटेर में भाजपा ने मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया को मैदान में उतारा है। कांग्रेस से हेमंत कटारे चुनाव लड़ रहे हैं। कुल 37 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 30 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

यह हुआ मामला
गौरतलब है कि 17 नवंबर को वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ में कुछ लोग घुस आए थे। उन्होंने मतदाताओं को धमका कर मत पर्चियां एकत्रित कर मतदान प्रभावित किया था। इसकी शिकायत पीठासीन अफसर द्वारा की गई थी। मामले में चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, पीठासीन अधिकारी सतीश कुमार की शिकायत पर सतेंद्र भदौरिया और संतोष भदौरिया समेत अन्य अज्ञात दो पर सुरपुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

वीडियो वायरल होने के बाद रीपोलिंग का फैसला
अटेर विधानसभा में अरविंद सिंह भदौरिया और हेमंत कटारे में सीधा मुकाबला है। ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎सपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह‎ भदौरिया मूलत: किशूपुरा गांव के ही रहने वाले हैं। 17 नवंबर को ‎‎मतदान के बाद सोशल मीडिया पर ‎एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें ‎एक व्यक्ति इवीएम के पास खड़ा‎ हुआ नजर आया था। इसकी जांच ‎के बाद आयोग ने यहां पुनर्मतदान का फैसला लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button