एमपी में 10 आईपीएस और राज्य सेवा के 2 अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। सरकार ने सोमवार को 10 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर सूची जारी की है। इस लिस्ट में तीन जिलों के एसपी बदले गए हैं। प्रदेश के शहडोल, सिंगरौली और छिंदवाड़ा में नए पुलिस कप्तानों को तैनात किया गया है। इनमें मनीष खत्री को सिंगरौली एसपी, राम जी श्रीवास्तव शहडोल एसपी और अजय पांडेय को छिंदवाड़ा का एसपी बनाया गया है। जबकि नर्मदा पुरम संभाग के आईजी इरशाद वली खॉन को पुलिस मुख्यालय में बतौर आईजी विसेबल तैनात किया गया हैं। साथ ही पीएचक्यू में पदस्थ एडीजीपी मीनाक्षी शर्मा को एडीजीपी सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई पीएचक्यू भोपाल भेजा गया है। इसके अलावा आईजी एसएएफ ग्वालियर मिथिलेश कुमार शुक्ला को आईजी नर्मदापुरम बनाया है, डीआईजी जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी को डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया है, डीआईजी एसएएफ जबलपुर अतुल सिंह को डीआईजी जबलपुर रेंज भेजा है, साथ में डीआईजी एसएएफ का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा है। गृह विभाग के आईपीएस अधिकारियों के अलावा राज्य पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को भी इधर से उधर किया है, इसमें पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ एआईजी संदीप भूरिया को एडिशनल एसपी नरसिंहपुर में और कार्यवाहक एसडीओपी खजुराहो जिला छतरपुर डॉ सलील शर्मा को डिप्टी कमान्डेंट 9 वीं बटालियन रीवा पदस्थ किया गया है।
 

Back to top button