स्वच्छता के लिए किया श्रमदान
स्वच्छता के लिए किया श्रमदान
मुरैना 01 अक्टूबर 2023/महात्मा गांधी जी की जयंती पर देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर द्वारा स्थानीय बस स्टैंड मुरैना पर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।जिसमें वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक अपूर्वा चौधरी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक राजावत, संरक्षण अधिकारी श्री रविकांत दुबे, समाजसेवी श्री संदीप सेंगर, श्री दिनेश कुलश्रेष्ठ, श्रीमती शशि कुलश्रेष्ठ, वन स्टॉप सेंटर के सभी महिला, पुरुष कर्मचारियों ने बस स्टैंड सब्जी मंडी प्रांगण एवं अन्य स्थानों पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर श्रमदान किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को प्रशासक अपूर्वा चौधरी ने संदेश देते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी के स्वच्छता के सपने को प्रधानमंत्री साकार कर रहे हैं, जिसके तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसी के तहत हम सभी के द्वारा यहां पर श्रमदान कर सफाई की गई है। अपूर्वा चौधरी ने कहा कि इस बात का संकल्प लें कि आप अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं साफ रखेंगे। कहीं पर भी गंदगी नहीं फैलाएंगे एवं स्वच्छता के लिए अपना योगदान हमेशा देते रहेंगे। हमारी जीवन शैली और हमारी आदतें हमेशा स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करने वाली होनी चाहिए।