सोशल मीडिया अकाउण्ट को सक्रिय बनाये रखने के लिये अभ्यर्थियों को व्यय लेखा में शामिल करना होगा
मुरैना 22 अक्टूबर 2023/चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी अपने सोशल मीडिया अकाउण्ट को सक्रिय बनाये रखने के लिये उस पर किये जा रहे व्यय को निर्वाचन की व्यय सीमिति में खर्च को जुड़वाना अनिवार्य है।
सोशल मीडिया अकाउण्ट के संचालन पर इंटरनेट कंपनी को किया गया भुगतान, प्रचार कार्य संचालन के लिये ऑपरेशन व्यय, कंटेंट के क्रिएटिव डेवलपमेन्ट के लिये किया गया व्यय। इस कार्य में लगे वर्कर और कार्यकर्ताओं की मजदूरी एवं वेतन पर होने वाले व्यय आदि कमेटी में जाकर जुड़वाना होंगे।