सीएम गहलोत ने अग्रवाल कल्याण बोर्ड बनाकर ऐतिहासिक फैसला किया – सुभाष गर्ग

भरतपुर। श्री अग्रवाल सेवा संस्थान रंजीत नगर द्वारा भगवान श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर संस्था अध्यक्ष एसपी जिंदल की अध्यक्षता में एवं राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, उद्योगपति रजनी अग्रवाल, जिला अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष अनुराग गर्ग, जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला अग्रवाल महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में रंजीत नगर स्थित शहनाई मैरिज होम में सम्मान समारोह किया गया।

संस्था संरक्षक विष्णु दत्त जैन, एलएन गुप्ता, आरपी गर्ग, पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष नवल किशोर गुप्ता महामंत्री मुकेश सिंघल, कोषाध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल, विकास मित्तल, आर.एस. गर्ग, विशेष सिंघल, एवं पदाधिकारियों ने अतिथियों का माला दुपट्टा एवं सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया।

महामंत्री मुकेश सिंघल ने बताया की विभिन्न संगठनों एवं समाज हित में योगदान देने में अग्रणी रहने वाले बांके बिहारी समिति के संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश गोयनका, सीए गौरव गोयल, गगन गर्ग, देवेंद्र चामड़, पवन बिंदल का अतिथियों द्वारा माला दुपट्टा पहनाकर सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अग्रवाल कल्याण बोर्ड बनाकर एवं सभी समाजों को 10त्न आरक्षित दर पर भूमि आवंटन कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मैं समाज के मंच पर उनका धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आगे भी समाज के लिए विभिन्न योजनाओं को लाने के लिए हर संभव मदद करने को तैयार हूं, जिससे समाज के बच्चे आगे बढ़ सकें। उद्योगपति रजनी अग्रवाल ने कहा की हमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिशा में आगे बढ़कर हर संभव मदद करनी चाहिए। मैं समाज की महिलाओं से आव्हान करना चाहती हूं कि समाज की बच्चियां आर्थिक दृष्टि से पढ़ने से वंचित न रहें। जिला अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष अनुराग गर्ग ने कहा कि भरतपुर जिले में ही नहीं अपितु पूरे देश में भगवान अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई जाती है परंतु भरतपुर की सबसे मजबूत संस्था श्री अग्रवाल सेवा संस्थान का अपने आप में कार्य करने की क्षमता पूरे देश में विख्यात है।

जिला व्यापार संघ अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि हमें अपने बच्चों को हर स्तर पर चाहे वह राजनीति हो या पढ़ाई हो अब्बल रहने की प्रेरणा देनी चाहिए। जिला अग्रवाल महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में सबसे ज्यादा हमारे समाज के बच्चे पास हुए हैं यह हम सब के लिए बड़े गौरव की बात है। उसके उपरांत अतिथियों द्वारा 10वीं एवं 12वीं के बच्चों को दुपट्टा एवं मेडल पहनाकर, प्रशस्ति पत्र और बैग देकर सम्मान किया गया। इसके बाद 2023 में चयनित आरएएस, आईआईटी, आईआईएम, एमबीबीएस, सीए फाइनल में उत्तरी विद्यार्थियों को दुपट्टा पहनाकर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। संस्था क्षेत्र की गतिविधियां व प्रस्तावना इकाई अध्यक्ष एसपी जिंदल ने पढ़कर सुनाया। समापन पर अतिथियों एवं पदाधिकारियों एवं परिजनों, मेघावी बच्चों एवं मातृशक्ति का आभार व्यक्त कार्यकारी अध्यक्ष नवल किशोर गुप्ता ने किया। इस मौके पर दिलीप अग्रवाल, लोकेश सिंघल, अमित गर्ग, बृजमोहन अग्रवाल, केशव देव अग्रवाल, प्रवीण बंसल, प्रभा गुप्ता, शालिनी मित्तल, सीमा मित्तल, पूजा अग्रवाल, पूजा गुप्ता, पुष्पा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, शिखा गोयल, रीटा बंसल, सरोज गोयल, स्वाति अग्रवाल एवं पदाधिकारी, मातृशक्ति, एवं सभी ब्लॉक प्रभारी, एवं सदस्य व हजारों की संख्या में भरतपुर गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button