सीएचसी केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ, इमरजेंसी में अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मी
सीएचसी केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ, इमरजेंसी में अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मी
आगरा / पिनाहट। रविवार को कस्बा पिनाहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएमओ आगरा अरुण श्रीवास्तव औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जिससे परिसर में हड़कंप मच गया।जहां निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी सेवा में स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर तैनात नहीं मिले। जिसे लेकर उन्होंने नराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगते हुए जमकर फटकार लगाई।
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर प्राप्त हो सके हैं इसके लिए नित रोज नए कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार निरीक्षण किया जा रहे हैं। रविवार को छुट्टी के दिन भी सीएमओ आगरा अरुण श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ के पहुंचने से परिसर में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य केंद्र के अंदर इमरजेंसी सेवा में कोई डॉक्टर कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। ओपीडी और महिला डिलीवरी रूम का निरीक्षण किया जिसमें सभी व्यवस्थाओं सहित साफ सफाई व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। परिसर में आयुष्मान कैंप की खाली पड़ी टेबल को देख कर और कोई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगा। सीएमओ के निरीक्षण की सूचना पर इमरजेंसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी एवं डॉक्टर पहुंचे जिसे सवाल जवाब किए गए और स्पष्टीकरण मांगा गया है। महिला वार्ड रूम में साफ सफाई व्यवस्था के साथ पूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया। सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को परिसर में साफ सफाई व्यवस्था एवं समय से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित करते हुए चेतावनी दी है।