’’सारे काम छोड़ देना-सबसे पहले वोट देना’’
’’सारे काम छोड़ देना-सबसे पहले वोट देना’’
मुरैना 21 सितम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल डॉ. इच्छित गढ़पाले के मार्गदर्शन में स्वीप अभियान के तहत जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की कड़ी में सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल के कलाकारों ने गत दिवस सबलगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत जाबरोल में हनुमान मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुये स्वीप प्लान के तहत अपनी शानदान प्रस्तुति में मतदाताओं को वोट डालने के लिये प्रेरित किया।
कला पथक दल ने अपनी प्रस्तुति में ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि “सारे काम छोड़ देना-सबसे पहले वोट देना’’ इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामवासियों ने भी अपने विचार प्रकट किये। दल मे सर्वश्री जाकिर हुसैन, राजेन्द्र बांदिल, सुशील नागर, राकेश श्रीवास्तव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गीत और नाटकों की और वक्तव्यों की प्रस्तुति की गई, जिनका उद्देश्य यह था कि मतदान शत-प्रतिशत हो और प्रमुख कलाकार जाकिर हुसैन ने अपील की कि बात हमारी नोट करो,सबसे पहले वोट करो। वोट से हम सरकार चुनेंगे, वोट ही एक सहारा है।मत अधिकार हमारा है।