सामान्य प्रेक्षक श्री किशन का मोबाइल एवं व्हाटसएप नंबर
मोबाइल नंबर 6261520132 पर निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है
सामान्य प्रेक्षक ने श्योपुर पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा
श्योपुर, 30 अक्टूबर 2023
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 के लिए वर्ष 2005 बेच के आईएएस अधिकारी श्री पूरनचंद्र किशन को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री पूरनचंद्र किशन (आईएएस) गत दिवस विजयपुर पहुंचें। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए के कार्यभार संभालने तक श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक का प्रभार भी विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री पीसी किशन के पास रहेगा। इसी क्रम में आज उन्होंने श्योपुर पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। श्योपुर पहुंचने पर सामान्य प्रेक्षक श्री किशन का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया तथा निर्वाचन से संबंधित सामान्य जानकारी प्रदान की गई।
सामान्य प्रेक्षक श्री पूरनचंद्र किशन विधानसभा निर्वाचन के दौरान पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस विजयपुर में कैम्प करेगे। उनका कान्सीटेन्सी मोबाइल एवं व्हाटसएप नंबर 6261520132 है। इस नंबर पर किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत की जा सकती है।
पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस श्योपुर में शाम 04 से 07 तक आमजन से मिलेगे सामान्य प्रेक्षक
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री पीसी किशन श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए के कार्यभार संभालने तक श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक का दायित्व भी निभायेगे। इसी क्रम आज वे श्योपुर पहुंचे तथा रिटर्निग आफिसर के कक्ष में नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया गया।
सामान्य प्रेक्षक श्री पीसी किशन 31 अक्टूबर मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस श्योपुर के कक्ष क्रमांक 03 में शाम 04 बजे से 07 बजे तक आमजन के लिए उपलब्ध रहेगे। किसी भी व्यक्ति को निर्वाचन के संबंध में कोई भी समस्या अथवा शिकायत है तो वे सामान्य प्रेक्षक श्री किशन से उक्त समय में भेंटकर अपनी परेशानी बता सकते है।