सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
जयपुर, 4 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने मालाखेडा, नटनी का बारा, कस्बा डेहरा एवं थानागाजी के प्रतापगढ में जनहित के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
मंत्री श्री जूली ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चहुंमुखी विकास को मूर्त रूप देते हुए अनेक नए आयाम स्थापित किए गए हैं जिससे प्रदेश के विकास के साथ-साथ आमजन को भी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभांवित करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी गई है। खुले मन से मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने आमजन को बिना मांगे ही बडी-बडी सौगाते दी है।
उन्होंने कहा कि सडक, चिकित्सा, पेयजल, शिक्षा, रोजगार, उद्योग सहित सभी क्षेत्रों में नवाचार कर गति प्रदान करने के ऎतिहासिक कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विगत चार वर्षों के कार्यकाल में अलवर जिले में विकास के विभिन्न कार्य किए गए हैं जिनसे आमजन की सुविधाओं में भी विस्तार हुआ है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है जिनमें चिरंजीवी योजना, पेंशन योजना, पालनहार योजना सहित विभिन्न योजनाओं में आमजन को लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 19 नए जिले बनाकर प्रदेशवासियों को अनूठी सौगात दी है जिससे विकास को गति मिलेगी तथा आमजन को स्थानीय स्तर पर ही शासन व प्रशासन की सुविधा मिल सकेगी। गांधी दर्शन समिति ब्लॉक मालाखेडा के पदाधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चरखा भेंट किया।
इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण
मंत्री श्री जूली एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने मालाखेडा में करीब 1 करोड 58 लाख रूपये की लागत से बने उपखण्ड कार्यालय भवन व 8 लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवन कलसाडा का लोकार्पण किया। इसी प्रकार मानसरोवर में सार्वजनिक स्थान पर पुलिस निर्माण कार्य, डेहरा कस्बा में थ्री फेस विद्युत लाइन शिफ्टिंग कार्य, कस्बा डेहरा में रा.उ.मा.विद्यालय का अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरण का लोकार्पण किया एवं पुलिस थाना विजय नगर का शुभारम्भ किया।
इन विकास कार्यों का किया शिलान्यास
मंत्री श्री जूली एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने मालाखेडा में 1 करोड 95 लाख रूपये की राशि से बनने वाले नवीन पंचायत भवन का शिलान्यास एवं 8 करोड रूपये की लागत से बनने वाली नटनी का बारा से देवनारायण मंदिर तक सडक एवं पुलिस निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसी प्रकार नव सृजित उप तहसील कस्बा डेहरा के भवन निर्माणएवं अन्य विकास कार्यों एवं कस्बा डेहरा में सामुदायिक धर्मशाला में लेंटर कार्य व जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इसके उपरान्त उन्होंने प्रतापगढ में राजकीय कन्या महाविद्यालय सहित थानागाजी में अन्य विकास के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।