समूह गान में 25 विद्यालय और 18 शाखाओं ने किया प्रतिभाग
आगरा। भारत विकास परिषद ब्रजप्रांत की ओर से प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को कमला नगर स्थित सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कुल में किया गया। जिसमे राष्ट्रीय समूह गान, संस्कृत समूह गान एवं लोकगीत प्रतियोगिता शामिल रही। कार्य्रकम का शुभारम्भ प्रांतीय अध्यक्ष राहुल गर्ग, महासचिव सोमदेव सारस्वत, वित्त सचिव धर्म गोपाल मित्तल, उपाध्यक्ष हरीश सुनेजा और अति. महासचिव जितेंद्र मित्तल ने दीप प्रवज्जलित कर किया। प्रांतीय प्रभारी पुष्पेन्द्र सिसौदिया और संयोजक संजीव दौनेरिया ने बताया कि भारत विकास परिषद् की पुस्तक चेतना के स्वर से गीतों को तैयार कर करीब 25 विद्यालयों की टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इसमें ब्रजप्रांत के लगभग 18 शाखाओ के दायित्वधारी व ब्रजप्रांत शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व महिला संयोजिका शामिल हुए। सभी का धन्यवाद समर्पण शाखा की अध्यक्ष निशि दौनेरिया ने दिया। मंच संचालन समर्पण की सचिव मोनिका दौनेरिया ने किया। इस अवसर पर हरिनारायण चतुर्वेदी, गिरधर शर्मा, रवि शिवहरे, उपेन्द्र कृष्ण जैन, अखिलेश भटनागर, डा. तरुण शर्मा, राहुल वर्मा, विजित गुप्ता, गुंजन अग्रवाल, प्रमोद सिंघल, पवन गौतम, केशवदत्त गुप्ता, चंद्रसेन जैन, नितिन गोयल, सोनम मित्तल, प्रियंका अग्रवाल आदि मौजूद रहे।