समस्त एसडीएम ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण

मुरैना 09 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने जिले के समस्त एसडीएम को निर्देश दिये थे कि तीन दिवस में वेयर हाउस का निरीक्षण कर जानकारी तत्काल भेजें। निर्देशों के तहत सबलगढ़, जौरा, मुरैना और अम्बाह एसडीएम ने तत्काल वेयर हाउसों का निरीक्षण किया। जहां ऐसी कोई सरगर्मियां नहीं पायी गई, कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करें।

सबलगढ़ एसडीएम श्री वीरेन्द्र कटारे ने बताया कि विगत तीन दिनों में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सबलगढ़, कैलारस के साथ भ्रमण करके देख लिया है, सभी वेयर हाउसों में अमानक सामग्री नहीं है। उन्होंने सबलगढ़ के मध्यप्रदेश वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन सबलगढ़, श्रीराम वेयर हाउस तिंदोली सबलगढ़, मां चामुण्डा वेयर हाउस सबलगढ़, मंगलदास वेयर हाउस स्यावट रोड़ कैलारस, मां भगवती वेयर हाउस तोरिका कैलारस, श्रीजी वेयर हाउस कैलारस, मित्तल वेयर हाउस कैलारस, जय मां एग्रो इन्फ्रास्ट्राक्चर वेयर हाउस, गजाधर प्रसाद वेयर हाउस, कान्हा सिंग वेयर हाउस कैलारस का निरीक्षण कर लिया है।

अम्बाह एसडीएम श्री अरविन्द माहौर ने बताया किमेेरे द्वारा अम्बाह, पोरसा के 12 वेयर हाउसों का निरीक्षण किया। इन वेयर हाउसों में कोई भी अमानक सामग्र्री नहीं पाई गई, जो चुनाव में बाधा डाल सके। उन्होंने बताया कि पोरसा के शासकीय वेयर हाउस एमपी एग्रो, कैलादेवी वेयर हाउस, बाबा वेयर हाउस, शर्मा वेयर हाउस, नागाजी वेयर हाउस और अम्बाह के शासकीय वेयर हाउस, देवीराम चिहार, ककनमठ, चौधरी, पीएसटी तथा महावीर वेयर हाउस का निरीक्षण कर लिया है।

एसडीएम जौरा श्री प्रदीप तोमर ने बताया कि विगत 6,7 एवं 8 नवम्बर को मेरे द्वारा 6 वेयर हाउसों का निरीक्षण किया गया। वेयर हाउसों में कोई अमानक सामग्री नहीं पाई गई। निरीक्षण में मोरवीनंदन, बृज वेयर हाउस, गौरीशंकर, मार्केटिंग और सरकारी वेयर हाउस जौरा का अवलोकन कर लिया गया है।

एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह ने पिछले तीन दिनों में 9 वेयर हाउसों का निरीक्षण किया। जिसमें मदिरा, झंडे, बैनर, अन्य चुनाव सामग्री तथा ज्वलनशील पदार्थ नहीं पाये गये। जिसमें वेयर हाउस के नाम इस प्रकार हैः- चौधरी वेयर हाउस, पराग वेयर हाउस, किरन देवी, गणेशी इन्फ्रा एग्रो, गोपाल और बासुदेव वेयर हाउस का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button