संवीक्षा में 20 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त
गुरुवार 2 नवम्बर की दोपहर तीन बजे तक लिये जा सकेंगे नाम वापस
मुरैना 01 नवम्बर 2023/विधानसभा चुनाव के तहत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में मंगलवार को जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों से 20 उम्मीदवारों के नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाये जाने के कारण निरस्त कर दिये गये। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद अब 6 विधानसभा क्षेत्र से 82 अभ्यर्थी शेष बचे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को जिले की 6 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। संवीक्षा में सबलगढ़ से 2, जौरा से 2, सुमावली से 2, मुरैना से 3, दिमनी से 7 और अम्बाह से 4 नाम-निर्देशन पत्र निरस्त किये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधिमान्य नाम-निर्देशन पत्रों में सबलगढ़ से 11, जौरा से 16, सुमावली से 9, मुरैना से 19, दिमनी से 14 और अम्बाह से 13 अभ्यर्थी शेष हैं।
सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधिमान्य नाम-निर्देशन पत्रों में श्री अशोक तिवारी, श्री बैजनाथ कुशवाह, श्रीमती सरला विजेन्द्र रावत, श्री सोनी धाकड़, श्री अब्दुल गफ्फार शाह, कुंवर इंजीनियर धीर सिंह झुण्डपुरा, श्री लाल सिंह राठौर, श्री श्यामवीर यादव, श्री नरेश श्रीवास, श्री रवेन्द्र श्रीवास्तव, श्री हेमराज केवट शेष हैं।
जौरा विधानसभा क्षेत्र से श्री पंकज उपाध्याय, फौजी भगवती धाकड़ रजौधा, श्री सूवेदार सिंह रजौधा, श्री सोनेराम कुशवाह, श्री अनिल धाकड़ आसलपुर, श्री अर्जुन सिंह सिकरवार, श्री पातीराम बघोराखुर्द, श्री भरतलाल उमरैया उर्फ संदीप एडवोकेट, श्री मनीराम धाकड़, रीना कुशवाह, श्री सत्तार स्याह, श्री आलोक शर्मा, श्री अंकुश उपाध्याय, श्री जितेन्द्र सिंह धाकड़, श्री महेश कुमार प्रजापति, श्री रामकुमार जाटव शेष हैं।
सुमावली विधानसभा क्षेत्र से श्री अजब सिंह कुशवाह, श्री ऐदल सिंह कंषाना, श्री कुलदीप सिंह सिकरवार, श्रीमति ममता कुशवाह, डॉ. मातादीन सोनी, श्री सियाराम, श्री सुशील कुमार कुशवाह, श्री होतम सिंह परमार, श्री श्रीनिवास शेष हैं।
मुरैना विधानसभा क्षेत्र से श्री दिनेश, श्री रघुराज सिंह, श्री रमेश, श्री राकेश, चित्रलेखा कुशवाह, श्री भागीरथ, श्री राकेश, श्री राजकुमार, श्री शशी कुमार पचौरी, श्री अनूप सिकरवार, श्री जितेन्द्र सिंह कंषाना, श्री भारत सिंह, श्री मनोज, श्री मुरारीलाल मित्तल, श्री राकेश, श्री राजेन्द्र, श्री रामसुदंर श्रीवास, श्री सागर पाठक, श्री सुनील सिंह शेष हैं।
दिमनी विधानसभा क्षेत्र से श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, श्री बलवीर सिंह डंडोतिया, श्री रविन्द्र सिंह तोमर भिडौसा, श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर, श्री दीपक कुशवाह, श्री महेश अग्रवाला मामा, श्री रवेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री राजेश कुशवाह घुरघान वाले (गौतम), श्री धीरेन्द्र शर्मा, श्री बृजेन्द्र सिंह, श्री राजवीर सिंह, श्री रामकुमार दद्दा, श्री सकील मोहम्मद, श्री सौरभ शर्मा शेष हैं।
इसी प्रकार अम्बाह विधानसभा क्षेत्र से श्री कमलेश, श्री देवेन्द्र, श्री रामवरण सिंह, श्रीमति अनीता चौधरी, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री धीरज सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री सोमेश सिंह, श्री अहिबरन, श्री धर्मेन्द्र, श्री मुनेष, श्री विकास किरार और श्री विनोद कुमार शेष हैं।
चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम स्थिति गुरुवार 2 नबम्बर को नाम वापसी की अंतिम समय-सीमा समाप्त होने के बाद सामने आ सकेगी। इस दिन दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिये जा सकेंगे। नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेंगे।