संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी ने पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया

मुरैना 22 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतगणना 3 दिसम्बर को पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में प्रातः प्रारंभ की जायेगी। मतगणना के दौरान जिला प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ कड़े प्रबंध कर रहा है। बुधवार को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीबी प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द ठाकुर, सीएसपी श्री गुप्ता, एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के लिये रूम नम्बर 118, दिमनी के लिये 119, मुरैना के लिये 120, सुमावली के लिये 108, जौरा के लिये 123 और सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये रूम नंबर 124 में मतगणना कक्ष चिन्हित किये है। ईव्हीएम पूर्ण सुरक्षा के साथ पॉलीटेक्निक कॉलेज में थ्री लेयर में रखीं हुई है।

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि मतगणना कक्ष में सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जायेंगे, प्रत्येक कक्ष के लिये एजेन्ट का प्रवेश द्वार अलग से होगा और अधिकारियों के लिये प्रवेश द्वार अलग से होगा। कलेक्टर ने बताया कि ईव्हीएम कक्षों में पहुंचने से पहले पूर्ण सुरक्षा बरती जायेगी, ईव्हीएम जिस रास्ते से जायेगी, कैमरे की निगरानी में रखेगी और उस रास्ते से एजेन्ट नहीं जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे रेण्डमाइजेशन होगा, पुलिस और मतगणना कर्मियों को प्रातः पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचना होगा। कलेक्टर ने बताया कि मतगणना कक्ष में कोई भी कर्मचारी किसी प्रकार का मोबाइल साथ में नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है, 3 दिसम्बर को पॉलीटेक्निक के बाहर वाली रोड़ पर वाहनों का निकलना प्रतिबंधित रहेगा। अम्बाह की ओर आने वाले या अम्बाह की ओर जाने वाले वाहन वायपास रोड़ से ही जायेंगे।

पत्रकार गणना कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पत्रकार पॉलीटेक्निक कॉलेज में कव्हरेज के लिये उपस्थित रहेंगे। किन्तु मीडिया कक्ष के बाहर मोबाइल या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मतगणना कक्ष में नहीं ले जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button