शैक्षिक उपलब्धि सर्वे 3 नवंबर को

मुरैना 29 अक्टूबर 2023/राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार जिले की रेंडम आधार पर एनसीईआरटी द्वारा चयनित जिले के 497 शासकीय, अशासकीय शालाओं में तीसरी, छठवीं और नवमीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक उपलब्धि सर्वे 3 नवम्बर को किया जायेगा।

डीपीसी श्री हरीश तिवारी ने बताया कि जिले के 497 शासकीय शिक्षकों को फील्ड इन्वेस्टिगेटर को नियुक्त किया गया है। फील्ड इन्वेस्टिगेटर इन चयनित विद्यालय में जाकर सर्वे कार्य करेंगे। इसके लिये उन्हें जिला स्तर पर डाइट में प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा इनके सहयोग के लिए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की भी नियुक्ति कर दी गई है।सभी चयनित स्कूलों, बीआरसी, बीएसी, सीएसी, फील्ड इन्वेस्टिगेटर को सफलतापूर्वक सर्वे कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button