शिक्षाविद् और साहित्य सेवी डॉ. भगवान शर्मा के निधन पर बाबू गुलाब राय स्मृति संस्थान ने किया शोक व्यक्त
शिक्षाविद् और साहित्य सेवी डॉ. भगवान शर्मा के निधन पर बाबू गुलाब राय स्मृति संस्थान ने किया शोक व्यक्त
आगरा। ताज नगरी के जाने-माने साहित्य सेवी, समीक्षक, हिंदी विद्वान, सेंट जॉन्स कॉलेज के सेवानिवृत्त हिंदी विभागाध्यक्ष और बाबू गुलाब राय स्मृति संस्थान के अध्यक्ष डॉ. भगवान शर्मा के निधन पर बाबू गुलाब राय स्मृति संस्थान ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बाबू गुलाब राय संस्थान की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शशि तिवारी, उपाध्यक्ष प्रो. सुबोध शंकर और मंत्री द्वय संजय राय (पूर्व पार्षद) व कवि कुमार ललित ने कहा है कि श्रद्धेय बाबूजी डॉ. भगवान शर्मा का निधन हिंदी भाषा, साहित्य, संस्कृति और आगरा की ऐसी क्षति है जिसकी पूर्ति असंभव है।* संस्थान उनकी हार्दिक सेवाओं को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। बाबू गुलाब राय स्मृति संस्थान के संरक्षक विज्ञान रत्न लक्ष्मण प्रसाद, प्रो. एसपी सिंह, वसुधा गुप्ता, उपाध्यक्ष इंजी. राकेश कुमार, डॉ. गिरधर शर्मा, आदर्श नंदन गुप्त, महामंत्री डॉ. तरुण शर्मा, मंत्री डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा, कोषाध्यक्ष विजित गुप्ता, आंतरिक अंकेक्षक इंजी. विवेक गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सीके सारस्वत, डॉ. बिंदु शेखर शर्मा, डॉ. रामदयाल कटारा, डॉ. अजीत फौजदार, डॉ. कुलदीप कुमार पाठक, डॉ. रोहित पाराशर, डॉ. खुशीराम शर्मा, नरेश जैन, मुकेश जैन, परामर्श मंडल में शामिल स्क्वाड्रन लीडर रूपेंद्र कश्यप, सुरेंद्र कुमार, डॉ. सुधीर शंकर, कृष्ण कुमार और अनूप गुप्ता भी शोक श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में शामिल रहे।