शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में हिन्दी पखवाड़े के तहत निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में हिन्दी पखवाड़े के तहत निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन
मुरैना 22 सितम्बर 2023/जिले के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. विष्णु कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 14 से 30 सितम्बर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत शुक्रवार को विश्व में हिन्दी का बढ़ता प्रभाव विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें संस्था में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर प्रोफेसर डॉ. शशि अवस्थी, डॉ. साधना दीक्षित, डॉ. रमेश भारद्वाज, डॉ.बी एस. चौहान, डॉ. एस.पी. शर्मा, प्रो. प्रताप शाक्य, प्राचार्य डॉ. किशोर अरोड़ा और महाविद्यालय परिवार ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी तरह प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। विजेता प्रतिभागियों में कु. मुस्कान परमार प्रथम, कु. शिखा गर्ग द्वितीय और कु. पायल शर्मा को तृतीय स्थान मिला।