शासकीय पीजी कॉलेज में चला मतदाता जागरूकता अभियान
मुरैना 17 अक्टूबर 2023/शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) गतिविधियों चल रही है। सोमवार को महाविद्यालय में आदर्श मतदान केन्द्र विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलावर को मजबूत लोकतंत्र के लिये स्लोग्न लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर अरोड़ा ने युवा मतदाताओं को शपथ दिलाई। नोडल अधिकारी डॉ. दिलीप कटारे ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी युवा मतदाताओं को दी। इस अवसर पर एन.एसी.सी. अधिकारी मेजर डॉ. राजवीर सिंह किरार, डॉ. प्रदीप सिंह सिकरवार उपस्थित थे।