शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुरैना में अपरेंटिस कैम्पस का आयोजन 13 दिसम्बर को
मुरैना 09 दिसम्बर 2023/शासकीय आईटीआई मुरैना के प्राचार्य ने बताया है, कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जरेरूआ, एबी रोड़ मुरैना में व्हीई कॉर्मिशयल व्हीकल (आयशर मोटर्स) द्वारा कैम्पस का आयोजन 13 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा।
प्राचार्य ने बताया कि अपरेंटिस कैम्पस में व्यक्ति की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिये। इसके साथ ही कक्षा 10वीं, 12 की ऑर्जिनल मार्कशीट, स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट, आईटीआई मार्कशीट ऑल सेमस्टर, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 5 पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों सहित उपस्थित रहें।