विश्व पर्यटन दिवस पर सबलगढ़ किला परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाकर दिलाया स्वच्छता का संकल्प
विश्व पर्यटन दिवस पर सबलगढ़ किला परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाकर दिलाया स्वच्छता का संकल्प
नेहरू युवा केन्द्र ने ’’मेरी माटी-मेरा देश’’कार्यक्रम आयोजित कर किया माटी का संग्रहण
मुरैना 28 सितम्बर 2023/भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र मुरैना ने बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सबलगढ़ किला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर की साफ-सफाई की।उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। साथ ही ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के तहत किला परिसर और आसपास के घरों से मिट्टी का संग्रहण किया।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर, जनपद पंचायत के एपीओ राघवेन्द्र चंदेल, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाक कार्डिनेटर राकेश गिरि गोस्वामी, रासेयो अधिकारी विजय शर्मा, एनवाईवी धीरज सिंह जादौन, श्रवण मरैया, आजीविका मिशन के मनोजसिंह, पवन धाकड़ स्वयं सेवक अमन शर्मा, बलराम जादौन आदि मौजूद थे।