विधानसभा निर्वाचन में जिले के बॉर्डर पर लगी टीमों ने की जप्ती की कार्यवाही
2 करोड़ 12 लाख 98 हजार रूपये से अधिक की जप्ती की
मुरैना 31 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने जिले की सीमा पर एसएसटी चेक पॉइंट लगाये है। एसएसटी टीमों ने नगदी, शराब, औषधियां, धातू सहित अन्य वस्तुयें जप्त की है। जिसमें 2 करोड़ 12 लाख 98 हजार 33 रूपये की जप्ती की है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता लागू होते ही 15 लाख 4 हजार 110 रूपये की नगदी जप्त की है। 3 हजार 467 लीटर मदिराजप्त की है, जिसकी कीमत 18 लाख 6 हजार 832 रूपये है। 3 हजार 800 ग्राम मादक पदार्थ जप्त किये है, जिसकी कीमत 40 हजार रूपये बताई गई है।
इसी प्रकार 10 लाख 18 हजार 995 ग्राम की विभिन्न कीमती धातुयें जप्त की है। जिसकी कीमत 1 करोड़ 10 लाख 65 हजार रूपये बताई गई है। मुफ्त में लोगों को बांटी जाने वाली विभिन्न वस्तुयें 230 जप्त की है, जिसकी कीमत 22 लाख 32 हजार रूपये बताई गई है। लोगों के लिये अन्य वस्तुयें 8 हजार 264 जप्त की गई, जिसकी कीमत 46 लाख 50 हजार 91 रूपये बताई गई है।