विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करायें
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में रिटर्निंग ऑफीसर एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
मुरैना 11 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतदान मुरैना जिले के 1706 मतदान केन्द्र पर 17 नवम्बर को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक होगा। इसके लिये राजस्व एवं पुलिस अधिकारी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिये कटिबद्ध रहे, कहीं भी किसी भी प्रकार की मतदान को दूषित करने की शिकायत मिलती है, तो 10 से 15 मिनिट के अंदर मतदान केन्द्र पर पहुंचे। नेटवर्क इतना मजबूत हो, कि मतदान केन्द्र पर एक-एक गतिविधियां राजस्व एवं पुलिस अधिकारी के संज्ञान में होनी चाहिये। ये निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, समस्त रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अस्थाना ने कहा कि जिले में एक दिन में 132 अपराधियों को जिला बदर किया जा चुका है, अन्यअपराधियों को जिला बदर करने के लिये समस्त टी.आई. फाईलें, कलेक्टर न्यायालय में पहुंचा रहे है, अभी और अपराधियों को जिला बदर करना है। शेष अपराधियों पर धारा 122 में प्रकरण की कायमी करेंगे। रिटर्निंग ऑफीसर एवं एस.डी.ओ.पी. प्रत्येक विधानसभा में 25 ऐसे मतदानकेन्द्र चिन्हित करें, जिनमें सबसे कम मतदान का प्रतिशत 2018 व 2020 में रहा हो,निर्वाचन को सफल कियान्वयन कराने के लिये 150 वाहन पुलिस थानों को और दिए जारहे है। इनमें ग्रामरक्षा समिति, नगर रक्षा समिति के लोगों को वर्दी पहनाकर गाड़ियोंका फ्लेग मार्च करायें। जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो एवं लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें। बीएसएफ बटालियन का भीफ्लेग मार्च करायें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 170 सेक्टर ऑफीसर एवं 170 सेक्टर पुलिस ऑफीसर वाहन लेकरसंयुक्त भ्रमण 16 नवम्बर से 17 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक करेंगे।सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी रूट के मध्य में रहेंगे, जिससेआकस्मिक सूचना मिलने पर टीम को त्वरित मतदान केन्द्र पर पहुंचाया जा सके।थानाप्रभारी अपने क्षेत्र के समस्त अहाते, ढाबे, होटल, वेयर हाउस आदि चैककर लें। किटिकल मतदान केन्द्रों पर दो हथियारबंद पुलिस कर्मचारी लगाये जाये।
पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि अभी तक जिले में 694क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं। समस्त एस.डी.ओ.पी. चार वर्गों में मतदानकेन्द्रों कोविभाजित करेंगे। जिनमें अति संवेदनशील, संवेदनशील,वल्नरेबल और सामान्य मतदानकेन्द्र है।इसप्रकार चिन्हित कर जिलानिर्वाचन कार्यालय में जानकारी प्रस्तुत करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानाप्रभारी एवं ए.आर.ओ. प्रतिदिन संयुक्त भ्रमण करें। मतदान दिवस के दिन कहीं भी हिंसा नहीं होनी चाहिए। विधानसभा निर्वाचन, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षपूर्वक मतदान संपन्न होना चाहिए।