विधानसभा आम निर्वाचन-2023 सहज भाव, तनाव मुक्त होकर व पूरी सतर्कता के साथ करें मतों की गिनती – अपर कलेक्टर श्री सीवी प्रसाद
मतगणना अमले ने सीखीं ईवीएम के वोट एवं डाक मत पत्र गिनने की बारीकियाँ
मुरैना 25 नवम्बर 2023/सहज भाव व तनाव मुक्त होकर और पूरी सतर्कता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना सम्पन्न कराएँ। प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं की शंकाओं का समाधान करें। जरूरत होने पर संबंधित सहायक रिटर्निंग व रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से भी गणना अभिकर्ताओं को संतुष्ट कराएँ। यह बात अपर कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी श्री सीबी प्रसाद ने मतगणना अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। उन्होंने इस अवसर पर मोटीवेशनल स्पीच देकर मतगणना अधिकारियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।
जिले के सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए मतों की गिनती के लिये तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना में प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना के लिये तैनात अमले ने ईवीएम में दर्ज मत और डाक मत पत्र गिनने की बारीकियाँ सीखीं। मतगणना अधिकारियों के प्रशिक्षण के बाद यहीं पर माइक्रो ऑब्जर्वर को भी प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण अवसर पर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीबी प्रसाद ने मतगणना अमले को निर्देश दिए कि मतों की गिनती का काम पूरी तरह मुस्तैद होकर व सावधानी के साथ करें। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में निर्धारित दिशा-निर्देशों का भी कड़ाई से पालन किया जाए। मतगणना अधिकारियों के प्रशिक्षण में गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायकों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतगणना करने की बारीकियां सिखाई गईं।प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी कि हर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम के मतों की गिनती के लिये 14–14 गणना टेबल लगाई जायेंगीं। डाक मत पत्रों की गिनती के लिए अलग से टेबल लगाई जायेंगीं। ईवीएम व डाक मत पत्रों की गिनती के लिए लगाई गईं सभी टेबलों पर प्रत्याशियों के गणना एजेंट मौजूद रह सकेंगे।
पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक 3 दिसम्बर को प्रात: डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की जायेगी। दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानान्तर रूप से जारी रह सकेगी।