विकसित राजस्थान-2030, कार्मिकों एवं हितधारकों का आमुखीकरण एक सितम्बर को

d

जयपुर, 31 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग द्वारा विकसित राजस्थान-2030 के संबंध में हितधारकों से चर्चा के बाद तैयार कराये जा रहे विजन डॉक्यूमेंट के संबंध में राज्य स्तरीय आमुखीकरण कार्यक्रम अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्रीमती शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में एक सितम्बर को प्रातः 11 बजे स्वास्थ्य भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

            निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि उक्त आमुखीकरण कार्यक्रम में राज्य स्तर से प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री टी. रविकांत, शासन सचिव आयुष विभाग श्री भानु प्रकाश एटूरू सहित प्रमुख अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, ब्लॉक, उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक के विभाग के कार्मिकों एवं हितधारकों को सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम से एएनएम, आशा सहयोगिनी, महिला आरोग्य समिति सदस्य, नर्सिंग, मेडिकल, पैरामेडिकल, आयुष कॉलेजों के छात्र, सीएचओ, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य मित्र सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग के सभी हितधारक जुडेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button