’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ 26 जनवरी तक निकाली जायेगी
विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय शुभारंभ 16 दिसम्बर को अपरान्ह 3ः30 बजे टाउनहॉल मुरैना से होगा
सभी रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा
प्रधानमंत्री 16 दिसम्बर को अपरान्ह 4ः30 बजे संबोधन करेंगे, जिसे 5 राज्यों में लाइव दिखाया जायेगा
विकसित भारत संकल्प यात्रा जिस गांव में पहुंचेगी, वहां विभागीय स्टॉल लगाये जायेंगे
मुरैना 15 दिसम्बर 2023/’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का शुभारंभ 16 दिसम्बर को टाउनहॉल मुरैना से अपरान्ह 3ः30 बजे किया जायेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा 17 दिसम्बर से 26 जनवरी 2024 तक जिले की 478 ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के लिये अलग से रूट एवं रथ तैयार किये गये है, जिसके रूट प्लान तैयार किये जा रहें है।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का जिला स्तरीय शुभारंभ 16 दिसम्बर को अपरान्ह 3ः30 बजे टाउनहॉल मुरैना से होगा। सभी रथों को हरी झण्डी दिखाकर वहीं से रवाना किया जायेगा। प्रधानमंत्री 16 दिसम्बर को अपरान्ह 4ः30 बजे संबोधन करेंगे, जिसे 5 राज्यों में लाइव दिखाया जायेगा। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ जिस गांव में पहुंचेगी, वहां विभागीय स्टॉल लगाये जायेंगे। जिनमें स्वास्थ्य कैम्प के अलावा आयुष्मान, उज्जवला, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि, जनधन, गरीब कल्याण अन्न योजना, जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और पंचायत विभाग के बारे में लोगों लाभान्वित किया जायेगा। जो लोग लाभ प्राप्त कर चुके है, उनकी मेरी जुवानी-मेरी कहानी’’ के वीडियो तैयार कर अपलोड कराये जायेंगे।
गौरतलब है कि ’’विकसित संकल्प भारत यात्रा’’ का उद्देश्य केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आरंभ की जा रही है।