’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के आयोजन के संबंध में जिला सीईओ ने ली बैठक
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को अतिशीघ्र हल करें – जिला सीईओ डॉ. गढ़पाले
मुरैना 15 दिसम्बर 2023/मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा है कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में पात्र हितग्राहियों को केन्द्र सरकार की प्राथमिकतावाली योजनाओं से लाभान्वित करायें। 17 दिसम्बर से 26 जनवरी 2024 तक अभियान के रुप में दिन प्रतिदिन ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ को विधिवत एवं पूर्ण प्रबंधन के साथ सभी विभागों के सहयोग से सफलता पूर्वक आयोजित करें। यह निर्देश उन्होंने शुक्रवार को जनपद पंचायत जौरा के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान दिये। बैठक में जनपद सीईओ जौरा श्री कुलदीप श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
सीईओ डॉ. गढ़पाले ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को अतिशीघ्र हल करें। जनपद पंचायतों में पेंडिंग कार्यों को 26 जनवरी तक हर हाल में पूर्ण करें। उन्होंने मनरेगा,एसबीम,पीएम आवास सहित आजीविका मिशन के समस्त स्टाफ को 31 जनवरी 2024लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।सीईओ ने सभी कर्मचारियों को विगत विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में भूमिका के लिए बधाई दी।