’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ जिले में के गांवो में पहुंचकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करेगी – जिला सीईओ

जिला सीईओ ने अम्बाह मुख्यालय पर अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर दें विशेष ध्यान

मुरैना 12 दिसम्बर 2023/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने मंगलवार को अम्बाह जनपद पंचायत में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मैदानी अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिये कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ जिले में 26 जनवरी तक अंतिम छोर तक के गांवो में पहुंचकर पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करेगी। इसमें अधिकारियों, कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना है, कि पात्र व्यक्ति योजना से लाभ से वंचित न रहे और जो लोग योजना का लाभ ले चुके है, उनकी कहानी-मूंह जुबानी वीडियो बनाकर जिले स्तर से अपलोड की जाना है। जिसके लिये अलग से अधिकारी, कर्मचारी तैनात किये गये है। उन्होंने कहा कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का रूट प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसे समाचार पत्रों के अलावा संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों के वाट्सएप ग्रुपों में भी शेयर किया जायेगा, जिस क्षेत्र में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ पहुंचती है, वहां पर एक दिन पहले से सभी व्यवस्थायें अपडेट होनी चाहिये।

सीईओ ने मनरेगा द्वारा बॉटम 10 पंचायतों कि कम लेबर बजट पर अगले 15 दिन का समय दिया। बैठक में 7 नए अमृत सरोवर को समूह से अनुबंध एवं एक गौशाला का समूह से अनुबंध कराना है। बैठक में मुख्य कार्यपालन आधिकारी जनपद पंचायत अम्बाह श्रीमती सुमन चक चौहान,  समस्त खण्ड स्तर के अधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button