वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में निदेशक मनीष सक्सेना सम्मानित

जयपुर। वन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के अवसर पर अरण्य भवन ऑडिटङ्क्षरियम में मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं निदेशक, राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान शैलजा देवल, उपवन संरक्षक वन्यजीव संग्राम सिंह कटियार एवं सहायक वनसंरक्षक रघुवीर मीणा ने वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, भारत सरकार के प्रतिनिधि एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रङ्क्षल ब्यूरङ्क्ष के मनीष सक्सेना को प्रशस्ति पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड संगठन के निदेशक मनीष सक्सेना पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से राजस्थान में वन्यजीव संरक्षण, पशु कल्याण एवं उनके अधिकारी के लिए कार्यरत है। मनीष सक्सेना द्वारा वन्यजीव संरक्षण तथा पशु कल्याण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट योगदान एवं सेवाओं को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा उन्हें अनेको बार सम्मानित किया गया है। उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा वन विभाग का मानद् वन्यजीव प्रतिपालक एवं राज्य के विभिन्न जिलों में गठित पशु क्रूरता निवारण समितियङ्क्षं का सदस्य भी मनोनीत किया गया। वर्तमान में श्री सक्सेना राजस्थान में प्रतिनिधि, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, भारत सरकार के पद पर कार्यरत हैं इसके अतिरिक्त मनीष सक्सेना भारत सरकार के वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो एवं पशुओं पर परीक्षण के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण के प्रयोजनार्थ समिति (सीपीसीएसईए) को भी अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रतिनिधि, एनिमल वैल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रङ्क्षल ब्यूरों के मनीष सक्सेना के नेतृत्व मे चलाए जा रहे पैन्थरा पेरेडस कॉल फ़ॉर कॅन्सर्वेशन परियङ्क्षजना के अर्न्तगत स्वस्थ मानव वन्यजीव सह-अस्तित्व विषय पर  राज्यस्तरीय हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई जिसमे सम्पूर्ण राजस्थान के विद्यालयों मे विद्यार्थी हस्ताक्षर कर तेंदुआ को बचाने का संकल्प लेगें। कार्यक्रम में एनसीसी ऑफिसर सीनियर कैडेट गर्ल्स इन्स्ट्रक्टर विजयलक्ष्मी मीणा, सीनियर केडेट वॉरंट ऑफिसर वैष्णवी एम सक्सेना, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड से रितु शर्मा, रङ्क्षवर देवांश सैनी तथा वर्ल्ड संगठन की उप-निदेशक नम्रता मउजुद रहे। राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड, राजस्थान के अध्यक्ष तथा राज्य मंत्री केसी बिश्नोई नेे इस उपलब्धि पर मनीष सक्सेना को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button