रैली के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए किया जागरूक
झालावाड़। विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के तहत शुक्रवार को स्काउट गाइड, स्वयंसेवक एवं छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को स्वीप सहप्रभारी जीतमल नागर एवं सीओ स्काउट रामकृष्ण शर्मा द्वारा कार्यालय गढ़ परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली स्काउट कार्यालय से बड़ा बाजार, पुराना मोटर गैराज, ओल्ड ब्लॉक स्कूल परिसर, बसेड़ा मोहल्ला, धोकड़े के बालाजी, चौथ-माता मंदिर से होते हुए पुन: स्काउट कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में स्काउट गाइड, स्वयंसेवक एवं छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता नारे लगाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। रैली में सभी को वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं सी-विजील एप्प की जानकारी दी गई व मोबाइल में डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही मतदान तिथि 25 नवंबर 2023 को मतदान करने हेतु मतदाता शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त स्वीप अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करावन में भी छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।