राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी का फेम ने किया स्वागत
आगरा। नवगठित राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के प्रथम चेयरमैन सुनील सिंघी शनिवार को तेलंगाना एक्सप्रेस से जा रहे थे उनका स्वागत फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने अपने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर फेम आगरा के सदस्यों के साथ माला पटका एवं शाल ओढ़ा कर किया। समस्त व्यापारी जगत को व्यापारी कल्याण बोर्ड गठन होने पर अत्यंत हर्ष एवं वयापारी समस्याओं के समाधान की उम्मीद है। ज्ञात रहे कि विगत 20 जुलाई को लखनऊ के गन्ना संस्थान में आयोजित व्यापारी कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में फेम के प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 250 सदस्यों के साथ सहभागिता की थी। इस नाते फेम के सभी सदस्य अत्यंत उत्साहित हैं। स्वागत में सभी सदस्यों ने व्यपारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी एवं सदस्य देवेश कुमार को फूल मालाओं से लाद दिया।
इस अवसर पर सुनील सिंघी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा व्यपारियों की वर्षों की लंबित माग को पूरा कर व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया है।जहां सिर्फ व्यापारियों की समस्याओं का समाधान होगा।और शीघ्र ही फेम के साथ आगरा और वाराणसी में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वृहद सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।आज के फेम के इस स्वागत से में अभिभूत हूँ और फेम को बधाई प्रेषित करता हूँ। इस अवसर पर डी सी शर्मा,ब्रजेश पंडित,माधव मोहन,राकेश पाठक,अनिल शर्मा,धर्मवीर कौशिक,दीप बघेल,मुकेश निर्वाणियाँ,गौरव जैन,दीपक खत्री,यशवंत दीक्षित,शिवम गर्ग,नितेश शर्मा,मनोज खंडेलवाल,ऋषिकेश झा सुमित अग्रवाल,रूपेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल