राष्ट्रीय गोल बॉल चैंपियनशिप के प्रशिक्षण हेतु संस्थान सुरकुटी गऊघाट रुनकता आगरा में बालक प्रतिनिधित करेंगे

राष्ट्रीय गोल बॉल चैंपियनशिप के प्रशिक्षण हेतु संस्थान सुरकुटी गऊघाट रुनकता आगरा में बालक प्रतिनिधित करेंगे

आगरा। 1st उत्तर प्रदेश गोल बॉल चैंपियनशिप जो कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में होने जा रही है यह चैंपियनशिप 20 व 21 सितंबर तक चलेगी महाकवि सूरदास दिव्यांग एवं प्रशिक्षण संस्थान सुरकुटी गऊघाट रुनकता आगरा बालक प्रतिनिधित करेंगे। जिनकी ट्रेनिंग आगरा के कोच भूपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में चल रही है इससे पहले भूपेंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय गोल गोल  चैंपियनशिप में भी सुर कुटी के दिव्यांग बालको को  प्रतिभाग कराया था उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय गोल बॉल चैंपियनशिप टीम को सेमीफाइनल तक ले गए और उनकी टीम का एक प्लेयर बेस्ट डिफेंडर भी रहा है।  यह जानकारी भूपेंद्र शर्मा ने दी है  और बताया की यह गोल-बॉल चैंपियनशिप जो की ओलंपिक खेलों में भी खेला जाता है इस खेल में एक टीम में 6 प्लेयर होते हैं और 2024 में भारत से सबसे अच्छे प्लेयर निकलेंगे जोकि ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button