रामानुजन स्कूल में हुआ राम-रावण युध्द लीला मंचन और किया रावण पुतला दहन
आगरा / खेरागढ़। रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में दशहरा पर्व धूमधाम से बनाया गया। बच्चों ने रामायण की पात्रों की स्वरूपों में राम रावण युद्ध का मंचन किया। माता केकई द्वारा दिए गए वनवाश और पिता की आज्ञा का पालन कर वनवासी भगवान श्री राम, भाई लक्ष्मण, हनुमान और वानर सेवा के साथ माता सीता का हरण करने वाले लंका पति दशानन रावण का वध किया। प्रबंधक इंजी. गौरव जिंदल और प्रधानाचार्य डॉ. मोहिनी जिंदल ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता जानकी और हनुमान जी के स्वरूपों का माल्यापढ़ कर पूजन किया और राम-राम रावण लीला मंचन का शुभारंभ किया। विद्यालय के संगीत प्रवक्ता पंडित पंकज दीक्षित के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने राम स्तुति गाकर भगवान राम लक्ष्मण माता जानकी और भगवान हनुमान जी का अभिवादन किया।विद्यालय प्रांगण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने अग्निवाण से लंका पति राजा रावण की पुतले का दहन किया और संदेश दिया की हमेशा असत्य पर सत्य की जीत ही होगी। श्री राम के तीर से रावण का वध होते ही पूरा विद्यालय प्रांगण भगवान श्री राम के उदघोष से गूंज उठा। इस मौके पर विद्यालय की प्री प्राइमरी के बच्चे भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी के स्वरूप में घर से सज कर आए और विद्यालय प्रांगढ़ को भक्तिमय किया।