राजस्थान रत्नाकर का दिवाली मिलन उत्सव 4 नवंबर से

चंदा मामा से चन्द्रयान तक थीम पर होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

जयपुर/नई दिल्ली। दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा आगामी शनिवार-रविवार 4 एवं 5 नवम्बर को नई दिल्ली के पीतमपुरा में नेताजी सुभाष प्लेस मैट्रो स्टेशन और टी.वी. टावर के पास दो दिवसीय भव्य दिवाली मिलन-2023 का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान रत्नाकर के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि संस्था के स्वर्ण-जयंती वर्ष में इस बार यह दीवाली मिलन उत्सव और भी खास और अनूठा होगा। यह मेला स्वच्छता की मिसाल है। पूरे मेला परिसर को वाल-टू वाल कार्पेट से कवर कर धूल व गर्दा रहित बनाया जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, प्रशासनिक आदि क्षेत्रों से जुडी जानी-मानी हस्तियां इस उत्सव में भाग लेंगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े लोकप्रिय एवं धूल गर्दा रहित पर्यावरण सेवी इस आयोजन में इस वर्ष का प्रमुख आकर्षण चंदा मामा से चन्द्रयान तक थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ का आयोजन होगा।गुरुकुल के सेकडों बच्चे इस मौके पर समवेत स्वरों में मंत्रोचारण करेंगे। संस्था के प्रधान शंकर लाल जयपुरियाँ ने बताया कि उत्सव में राजस्थानी कला और संस्कृति की अनुपम छटा देखने को मिलेगी। सांस्कृतिक समिति के मुख्य संयोजक पुष्पेन्द्र गोयल ने बताया कि इस मौके पर मशहूर बॉलीवुड सिंगर एक ओर जहां धमाल मचाएंगे, वहीं विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार भी दर्शकों को मस्ती में थिरकने पर विवश कर देंगे। उत्सव के दौरान विशाल मंच पर राजस्थानी नृत्य सहित अन्य मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, फैशन शो, गेम्स एवं अन्य कई आकर्षक आयोजन दिल्ली वासियों का दिल जीत लेंगे। महामंत्री सुमित गुप्ता ने बताया कि मेला प्रवेश द्वार के सामने ठाकुर बांके बिहारी लाल जी, श्री सालासर बालाजी, श्री दादी जी झुंझनू वाली श्री राधा-कृष्ण एर कलंगी अवतार की भव्य एवं अनुपम झांकियाँ दर्शकों का मन मोह लेगी। मेला के मुख्य संयोजक राम अवतार शाह ने बताया कि उत्सव के दौरान मेले में लगायें जा रहें विभिन्न आकर्षक स्टालों से त्योहारों की खरीददारी भी की जा सकेंगी। मुख्य संयोजक अशोक डालमिया ने बताया कि मेला का एक अन्य आकर्षण राजस्थानी साड़ियों का आकर्षक बाज़ार होगा। उत्सव के दौरान खानपान की भी विशेष व्यवस्था की गई है। लोग राजस्थान और दिल्ली की मशहूर चाट-पकौड़ी एवं लजीज व्यंजनों एवं का आनंद उठा सकेंगे। मेला स्थल पर वैदिक ढंग से पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन के साथ ही तैयारियाँ शुरू हो गई। इस आयोजन में राजस्थान रत्नाकर के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता, संस्थापक ओ. पी. बागला, प्रधान शंकर जयपुरिया, उप-प्रधान ललित पोद्दार, अरविंद गुप्ता, महामंत्री सुमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीण जालान, मंत्री मुकेश गुप्ता, उप-मंत्री अमित गोयल, निवर्तमान प्रधान रमेश कानोडिय़ा सहित सभीसह संयोजक बी.आर. गर्ग, सुशील गुप्ता, राकेश मोहन कसेरा, रतन पोद्दार, के.बी. हरलालका एवं अजय अग्रवाल को संयोजक तथा सतीश कुमार जिंदल, विपिन भगेरिया, अरविंद चौधरी, अनिल गुप्ता, सुशील बंसल एवं तरुण गुप्ता अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं। उत्सव के आयोजन में रजनीगंधा, कैच नैचुरल मिनिरल वाटर, प्रवेक, बाबा, सूर्या वूमेन एथनिक वियर, बीपीएल बोर्ड एंड पेपर लेमिनेटर्स, पीसी ज्वेलर्स, शिखर, ससून, तिरुपति फ़ूड, लोहिया किआ, हल्दीराम, ग्लोब मनी मस्ट गो, प्रयाग पाइप, डीएसएम, केएलजे ग्रुप, सतमोला, पिंकी सूट, साबूस साडी-सूट-फैब्रिक्स, रूप लक्ष्मी, अरुण वस्त्र भंडार, ओम लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, तेजू फैशन्स,द बैंक स्ट्रीट ज्वैलर्स, जिंदल द मेंथोल पीपल, फाइव स्पाइस, कार्निवाल, एसएमसी, सीए ओपी बागला, टीडीजे ज्वेलरी, आयूफॉर्म्स एवं घडी डिटर्जेंट ,मीडिया पार्टनर ‘मेरी दिल्लीÓ आदि महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहें हैं। मीडिया प्रभारी गोपेंद्र नाथ भट्ट और राजेश गुप्ता ने बताया कि संस्था के शताब्दी वर्ष में प्रवेश पर चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने राजस्थान रत्नाकर स्वर्ण जयन्ती वर्ष का लोगो भी जारी किया है। संस्था के वरिष्ठ सदस्य संजीव कुमार के सहयोग से कनॉट प्लेस में हुए रहागिरी इवेंट में रत्नाकर मेले का प्रचार प्रसार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button