राजस्थान- मिशन 2030 वीडियो कांटेस्ट- प्रदेश के विकास की गति को 10 गुना तेज करने के लिए आमजन वीडियो बना दे रहे सुझाव -शंकर, सुशील और नंदलाल ने जीती पुरस्कार राशि

राजस्थान- मिशन 2030 वीडियो कांटेस्ट- प्रदेश के विकास की गति को 10 गुना तेज करने के लिए आमजन वीडियो बना दे रहे सुझाव -शंकर, सुशील और नंदलाल ने जीती पुरस्कार राशि

जयपुर, 11 सितंबर। नई दिशा और नई सोच के साथ राजस्थान सरकार ने राज्य को वर्ष- 2030 तक नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए आमजन से सुझाव देने की अपील की है। आमजन प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा कर रहें है और प्रदेश को वर्ष- 2030 में नंबर एक राज्य बनाने के सुझाव दे रहे हैं। राजस्थान- मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए प्रदेशवासी अपने वीडियो को दो सोशल मीडिया हैंडल पर #RajasthanMission2030 के साथ शेयर कर सकते है। उचित मापदंडों के आधार पर वीडियो की जांच-परख के बाद पुरस्कार की श्रेणी में रखा जाता है।
सोमवार को जारी हुए बुधवार, 06 सितंबर के परिणाम में अजमेर के शंकर सिंह ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये जीते।
दूसरे स्थान पर हनुमानगढ़ के सुशील कुमार रहे। उन्होंने 50 हजार रुपये की ईनाम राशि प्राप्त की
इसी प्रकार बीकानेर के नंदलाल ने 25 हजार रूपये की ईनाम राशि जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
साथ ही 100 प्रदेशवासियों को 1000 रूपये का प्रेरणा पुरस्कार भी मिला |
राज्य सरकार के इस नवाचार से विजन- 2030 डॉक्यूमेंट के लिए प्रदेशवासियों के अमूल्य सुझाव प्राप्त हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://mission2030.rajasthan.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने एवं इससे संबंधित सारी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है।
प्रथम पुरस्कार विजेता शंकर का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें-https://youtu.be/IsavmZ31ou8?si=-9FNGZmGIOsuUmKY
द्वितीय पुरस्कार विजेता सुशील का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें –https://youtu.be/7-g0HswIN6Y?si=BZNYKFC980cutOM9
तृतीय पुरस्कार विजेता नंदलाल का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें-https://youtu.be/yDhiQ_N6qQk?si=OQAR_t3Egxa3h9YY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button