राजस्थान मिशन-2030 पर आयुष विभाग के हितधारक करेंगे मंथन – मंत्री श्री सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में होगा बैठक का आयोजन
राजस्थान मिशन-2030 पर आयुष विभाग के हितधारक करेंगे मंथन - मंत्री श्री सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में होगा बैठक का आयोजन
जयपुर, 13 सितंबर। राजस्थान मिशन-2030 अभियान के तहत विजन दस्तावेज को अन्तिम रूप दिये जाने के लिए बुधवार, 14 सितंबर, 2023 को कार्यशाला का आयोजन होगा। मंत्री श्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में राजस्थान राज्य कृषि प्रबंध संस्थान दुर्गापुरा में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होने वाली बैठक में विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, विभागीय अधिकारियों मंथन करेंगे।
आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जितेन्द्र सिंह कोठारी ने बताया कि बैठक में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के विषय विशेषज्ञ, सेवानिवृत अधिकारीगणों के साथ-साथ आयुष विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेगें। इसके द्वारा आयुष के माध्यम से स्वस्थ राजस्थान की परिकल्पना को कैसे पूरा किया जा सकता है के सुझाव लिए जायेगें। सुझावों के अनुसार विजन दस्तावेज तैयार कर राज्य सरकार के समक्ष रखा जावेगा।