राजकीय आई0टी0आई0 बल्केश्वर, आगरा परिसर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन 09 अक्टूबर को।

राजकीय आई0टी0आई0 बल्केश्वर, आगरा परिसर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन 09 अक्टूबर को।

आगरा। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने अवगत कराया है कि राजकीय आई0टी0आई0 बल्केश्वर, आगरा परिसर में दिनांक 09.10.2023 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। मेले में अप्रेन्टिसशिप के लिए ऐसे प्रशिक्षार्थी जिन्होने राजकीय/निजी आई0टी0आई0 से इलैक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मैके0 डीजल, वैल्डर, प्लम्बर, इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इन्स्ट्रूमेन्ट मैकेनिक, पेन्टर, व्यवसाय एवं 10वीं व 12वीं में परीक्षा उत्तीर्ण की हो, अप्रैन्टिसशिप हेतु शिशिक्षु मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि इस मेले में Tata Motors Lucknow, Plumber India Organization, Microtek New Technologies Pvt. Ltd., Samkwang Pvt. Ltd., DVVNL Agra प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु अप्रैन्टिसशिप मेले में आमंत्रित है। मेले में अप्रेन्टिसशिप के लिए प्रशिक्षार्थी का चयन लिखित व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button