युवा इस रोजगार अवसर का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें-अतिरिक्त संचालक डॉ. कुमार रत्नम

युवा इस रोजगार अवसर का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें-अतिरिक्त संचालक डॉ. कुमार रत्नम

रोजगार मेले में लगभग 70 विद्यार्थियों को प्रथम स्तर पर किया चयनित

शासकीय पी.जी. कॉलेज मुरैना में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

मुरैना 27 सितम्बर 2023/शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में बुधवार को स्वामी विवेकानंद कैरियर अवसर मेले का आयोजन मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में ंकिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्वालियर-चम्बल संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. कुमार रत्नम,प्राचार्य डॉ. किशोर अरोड़ा, नोडल डॉ. प्रदीप सिकरवार, संभागीय नोडल डॉ. आर भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य ने की। मेले में औद्योगिक इकाइयों बानमौर, मालनपुर के महाप्रबंधक एवं प्रतिनिधि मौजदू रहे। जिले के 09 शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। मेले में एलआईसी लाइफ, एस.बी.आई लाइफ इंशयोरेंस, पुखराज, जैट किंग, ड्रीम किरीयेशन, जेके टायर, आदि कम्पनियों ने 237 विद्यार्थियों का पंजीयन किया। जिसमें से लगभग 70 विद्यार्थियों को प्रथम स्तर पर चयनित किया गया।

अतिरिक्त संचालक डॉ. कुमार रत्नम नेकहा कि युवा इस रोजगार अवसर का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।मध्यप्रदेश शासन युवाओं को रोजगार, स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्व है। उन्होंने कहा कि मुरैना अंचल के युवाओं को अपनी इकाइयों में अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करायें। प्राचार्य डॉ. अरोड़ा ने रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप कटारे, श्रीमती अलका वार्ष्णेय ने किया। आभार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप सिकरवार ने किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. एएस आर्य, आरएस किरार, साधना दीक्षित, एके उपाध्याय, एएस गहलौत, जीडी वैश्य, डॉ. एसपी शर्मा, बीएसचौहान, एनके भारद्वाज, आरएल सखवार, आरपी सिंह, एलके प्रसाद, प्रताप शाक्य, संगीता तोमर, अशोक नरवरिया, मनोज शर्मा, श्री लोकेश झा आदि उपस्थित रहें। मेले को सफल बनाने में समितियों के संयोजको व सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button