मुरैना, दिमनी और अम्बाह के व्यय प्रेक्षक ने अम्बाह कार्यालय में व्यय की समीक्षा की
मुरैना 07 नवम्बर 2023/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत विधानसभा मुरैना, दिमनी और अंबाह के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री वीके मंगला ने विधानसभा मुरैना, दिमनी और अंबाह में विधानसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे व्यय लेखा का अवलोकन किया। प्रेक्षक श्री मंगला ने अनुविभागीय अधिकारी सह रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय अंबाह पहुंचकर प्रत्याशियों की लेखा पंजियाँ देखीं और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देशों का पालन किए जाने संबंधी निर्देश दिए।प्रेक्षक श्री वीके मंगला ने कार्यालय में उपस्थित प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों की समस्त जानकारी समाचार पत्रों में प्रकाशित करना अनिवार्य है। इसका पालन सुनिश्चित किया जाए, साथ ही लेखा पंजी का अवलोकन भी नियत की गई तिथियों पर तीन बार कराना अनिवार्य है।