मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में किये गये अनुभव, समस्याएं एवं सुझाव वीडियो कांफ्रेंसिग से जाने
मुरैना 09 दिसम्बर 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की और विधानसभा निर्वाचन 2023 के अनुभव, सामने आईं समस्याओं, उनके निराकरण एवं प्राप्त सुझावों पर चर्चा की गई।
श्री राजन ने पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण एवं स्थापना, ईवीएम के रखरखाव एवं भण्डारण, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, स्वीप प्लान तैयार करना एवं उसका पालन करना, मतदाता का पंजीयन, स्थानांतरण, निरसन, सर्विस वोटर, वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग मतदाता के मतदान की प्रकिया, मतदान दलों का गठन, कानून व्यवस्था मतगणना स्थल की तैयारी, बेलेट पेपर की तैयारी, पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की प्रकिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, वाहन व्यवस्था, वीडियोग्राफी, सी.सी.टी.वी. कव्हरेज, वेब कासिं्टग, वल्नरेबल मेपिंग, सुविधा विन्डों का उपयोग, इनक्योर सॉफ्टवेयर में असुविधा एवं सुधार के सुझाव बीएलओ एप में असुविधा एवं सुधार के सुझाव, कन्ट्रोल रूम, निर्वाचन व्यय निगरानी, पेड न्यूज, निर्वाचन विज्ञापन का प्रमाणीकरण, रूट चार्ट, आब्जर्वर की व्यवस्था, मीडिया मॉनीटरिंग, नामीनेशन स्कूटनी सहित कार्यवाही, सी-विजिल एप्प, नामावली की तैयारी एवं प्रिन्टिग, मतदान सामग्री की सीलिंग, बिन्दुओं पर चर्चा की एवं सुझाव प्राप्त किए।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, श्रीमती रुचिका चौहान, श्री बसंत कुरें, श्री मनोज खत्री, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला उपस्थित थे।