मुख्यमंत्री की बाबा रामदेव जयंती और तेजादशमी पर शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री की बाबा रामदेव जयंती और तेजादशमी पर शुभकामनाएं
जयपुर, 24 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाबा रामदेव जयंती और तेजा दशमी (25 सितम्बर) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि बाबा रामदेव जी और वीर तेजाजी ने अपना जीवन बेसहारा एवं दीन-दुखियों की सेवा में समर्पित कर दिया। बाबा रामदेव जी का मेला साम्प्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल है। उन्होंने समाज में व्याप्त जाति प्रथा, छुआछूत जैसी कुरूतियों एवं ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर और जरूरतमंदों की सेवा कर मानव कल्याण का सबसे बड़ा संदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर तेजाजी ने गायों की रक्षा के लिए प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उनका बलिदान हमें पशु-पक्षियों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेवजी और वीर तेजाजी अपने अलौकिक गुणों के कारण ही पूरे प्रदेश में लोकदेवता के रूप में पूजे जाते हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार लोक देवताओं एवं संतों के पैनोरमा बनाने के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में पैनोरमा बनाने के कार्य प्रगतिरत है। इनसे प्रदेशवासियों को महान विभूतियों के जीवन और कार्यों को जानने का अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्नवान किया कि वे बाबा रामदेव जी और वीर तेजा जी के बताए जनहितैषी मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता और प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दें। युवाओं को आज के दिन जीवन में त्याग, तपस्या और सत्य के साथ आमजन की सेवा का प्रण लेना चाहिए।