मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया
मुरैना 17 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये विधानसभा वार ईव्हीएम तैयार की जानी है। जिसके लिये मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाईजेशन मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष मुरैना में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
ईव्हीएम का रेण्डमाईजेशन डीआईओ श्री सुनील त्यागी ने किया। उसके बाद सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिये ईव्हीएम की सूची निकाली गई।