मानव स्वास्थ्य कल्याण के लिए कैंप आवश्यक- जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर
मानव स्वास्थ्य कल्याण के लिए कैंप आवश्यक- जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर
बानमौर अस्पताल में लगा चिकित्सा शिविर
मुरैना 20 सितम्बर 2023/मानव स्वास्थ्य के कल्याण के लिए चिकित्सा शिविरों का आयोजन आज की महती जरूरत बन गए हैं। जो लोग, खासकर गरीब वर्ग, अपने ईलाज का खर्च वहन नहीं कर पाते हैं, ऐसे आयोजन उनकी सेहत का ध्यान रखने के लिए कारगर साबित होते हैं। यहां कैंप में जो मरीज आए हैं, वे परामर्श के बाद चिकित्सकों द्वारा दी गई हिदायतों का सही तरीके से पालन करें, तभी उनका स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है। यह बात जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती आकाश गुर्जर ने बुधवार को सिविल हॉस्पीटल बानमौर में आयोजित आयुष्मान भवः मेला निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य कैंप में मुख्य अतिथि बतौर संबोधित कर रहीं थी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह, सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा सहित अन्य चिकित्सक और मरीज मौजूद रहे।
जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरतीगुर्जर ने कहा कि इस तरह के कैंपों में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो जाते हैं, जिससे मरीजों को न तो पैसे खर्च करने पड़ते हैं और न ही इधर-उधर भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं, जिसका अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति को भी लाभ मिल रहा है। इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना भी सरकार की मंशा का ही एक अहम हिस्सा है। इन शिविरों का लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए।